नई दिल्‍ली: हाथ की लकीरों, निशानों और आकृतियों के अलावा हाथ, उंगलियों, नाखूनों की बनावट-रंग तक से व्‍यक्ति के बारे में जाना जा सकता है. इससे व्‍यक्ति का भविष्‍य भी जाना जा सकता है. आज हम नाखूनों की बनावट से व्‍यक्ति के भाग्‍य के बारे में जानने का तरीका जानते हैं.

नाखूनों की बनावट से जानें अपना भाग्‍य
गोल या अंडाकार नाखून: ऐसे लोग जिनके नाखून गोल या अंडाकार हों, वे आसानी से किसी को भी प्रभावित कर लेते हैं. उनकी पर्सनालिटी में गजब का आकर्षण होता है.

चौड़े नाखून वाले लोग: ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. उनकी सोचने-समझने, विश्‍लेषण करने की क्षमता कमाल की होती है. वे हर काम में अपने दिमाग का जबदरस्‍त इस्‍तेमाल करते हैं और बहुत जल्‍दी काम कर लेते हैं.

लंबे नाखून वाले लोग: जिन लोगों के नाखून लंबे होते हैं वे स्‍वभा से सीधे-सादे लेकिन बेहद रचनात्‍मक होते हैं. उनकी इमेजिनेशन भी अच्‍छी होती है. कला के क्षेत्र में अच्‍छा नाम कमाते हैं.

चौकोर नाखून वाले लोग: चौकोर नाखून वाले लोग बहुत गंभीर स्‍वभाव के होते हैं. इनकी लीडरशिप क्‍वालिटी इन्‍हें खूब सफलता दिलाती है.

नुकीले नाखून वाले लोग: ऐसे लोग बहुत जिद्दी और गुस्‍सैल होते हैं. ये लोग बहुत जल्‍दी किसी से भी उलझ जाते हैं.

बादाम के आकार के नाखून वाले लोग: बादाम जैसे आकार के नाखून वाले लोग बहुत दयालु और सबकी मदद करने वाले होते हैं. ये हमेशा अन्‍याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहते हैं.