नई दिल्ली: गाड़ी चलाने वालों की सेफ्टी के लिए सरकार ने अहम कदम उठाने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के लिए मोटर एक्सिडेंट में लोगों की मौत कम होने की संभावना जताई जा रही है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वे मोटर व्हीकल्स, जिनमें 8 लोगों के बैठने की क्षमता होती है. उनमें 6 एयरबैग अनिवार्य रूप से लगाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है. इस संबंध में एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन का मसौदा मंजूर कर लिया गया है.

नितिन गडकरी ने कहा कि इनमें से 2 Torso एयरबैग होंगे. जबकि 2 Tube एयरबैग होंगे. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद भारत में मोटर व्हीकल सेफ्टी में बड़ा सुधार आएगा और एक्सिडेंट में लोगों की जान नहीं जाएगी.

बताते चलें कि फिलहाल महंगी गाड़ियों में ही एयरबैग्स की सुविधा मिलती है. वहीं सामान्य कारों में कंपनियां यह सुविधा नहीं देती. कंपनियों का तर्क है कि बजट कारों में एयरबैग लगाने से उनकी कीमत बढ़ सकती है, जिससे उनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है. वहीं लग्जरी गाड़ियों में कीमत बढ़ने पर खास असर नहीं पड़ता और लोग खुलकर पैसा चुकाते हैं.

उन्होंने कहा कि एयरबैग के ये प्रावधान सभी ब्रांड की कारों में उपलब्ध होंगे. कोई भी कंपनी कार की कीमत, वेरिएंट या सेगमेंट के आधार पर इसमें कटौती नहीं कर सकती है. यानी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में 6 एयरबैग होंगे तो वहीं फैमिली कार कही जाने वाली मारूति की 8 सीटर कारों में इतने ही एयरबैग होंगे. इससे दुर्घटना होने पर लोगों को बड़ी चोट नहीं लगेगी और उनकी जान का खतरा कम होगा.