नई दिल्ली. आप पेप्सी (Pepsi), 7अप, ड्यू और मिरिंडा जैसी सॉफ्ट ड्रिंक जरूर पीते होंगे. आप शायद ये तो जानते हों कि इनको बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सीको (PepsiCo) बनाती है. पर, आप शायद ही जानते हों कि ये सॉफ्ट ड्रिंक्स जिस बोतल में पैक होकर आते हैं, उसे कौन बनाता है? अगर आपको लगता है कि ये बोतलें खुद पेप्सीको (PepsiCo) बनाती हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं. पेप्सीको को ये बोतलें एक भारतीय कंपनी वरुण बेवरेजज़ (Varun Beverages) उपलब्ध कराती है. इस कंपनी के मालिक हैं अरबपति रवि कांत जयपुरिया (Ravi Kant Jaipuria). देश में कोला किंग के नाम से मशहूर रवि जयपुरिया 73,000 करोड़ (Ravi Jaipuria Net worth) की संपत्ति के मालिक हैं.
अमेरिका के बाहर वरुण बेवरेजज़ पेप्सी की दूसरी सबसे बड़ी बोटलिंग पार्टनर है. बोतल बनाने के साथ ही रवि जयपुरिया की यह कंपनी पेप्सीको के उत्पादों को भारत में डिस्ट्रिब्यूट भी करती है. वरुण बेवरेजज़ के अलावा जयपुरिया की एक अन्य कंपनी देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) भी है. देवयानी इंटरनेशनल भारत में केएफसी, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और टीडब्ल्यूजी टी आउटलेट्स का संचालन करती है. फोर्ब्स के अनुसार, रवि जयपुरिया की नेट वर्थ 8.9 बिलियन डॉलर (7301,635,65,000 रुपये) है. फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में उनका 232वां स्थान है. वहीं अमीर भारतीयों की फोर्ब्स की सूची में 21वें पायदान पर है.
रवि जयपुरिया एक मारवाड़ी परिवार से संबंध रखते हैं. वो आरजे कॉर्प के चेयरमैन हैं. आरजे कॉर्प ही वरुण बेवरेजज़ और देवयानी इंटरनेशनल का प्रबंधन करती है. रवि ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल से ली. बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई उन्होंने अमेरिका से की. पढ़ाई पूरी करने के बाद 1985 में वे अमेरिका से भारत लौटे और अपने पारिवारिक बिजनेस ज्वाइन किया.
1987 में रवि जयपुरिया के परिवार में संपत्तियों का बंटवारा हो गया. उनके हिस्से एक बोटलिंग प्लांट आया. जयपुरिया के अपने बिजनेस को नई उड़ान देने के लिए पेप्सीको से करार कर लिया और कंपनी के लिए बोतलें बनाने लगे. इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. जयपुरिया की पत्नी शादी के कुछ साल बाद ही एक हवाई जहाज दुर्घटना में निधन हो गया था. उनके एक बेटा वरुण और बेटी देवयानी है. दोनों बच्चों के नाम पर ही उन्होंने अपनी दोनों कंपनियों का नाम रखा है.
रवि जयपुरिया की हेल्थकेयर फर्म मेदांता और होटल चेन लेमन ट्री में भी हिस्सेदारी है. वहीं आरजे ग्रुप के मार्च 2023 तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आरजे कॉर्प लिमिटेड के पास पब्लिकली 7 स्टॉक्स हैं जिनकी नेट वर्थ 37,334.1 करोड़ रुपये है.