नई दिल्ली। तेल निर्यातक देशों के संगठन तथा सहयोगी देशों को ओपेक प्लस और रूस की अगुवाई में सहयोगी देशों ने उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति जताई है। इससे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।

आने वाले दिनों में आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है। जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस की अगुवाई में सहयोगी देशों ने बुधवार को धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति जताई है। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार और ईंधन मांग में तेजी आने की वजह से यह फैसला लिया गया है। दरअसल पिछले साल लॉकडाउन और यात्रा पाबंदियों की वजह से ईंधन की मांग में आई कमी के चलते ओपेक और सहयोगी देशों ने उत्पादन में कटौती की थी। लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़ सकती है। समूह ने अक्तूबर से राजाना 4,00,000 बैरल तेल उत्पादन जोड़ने की योजना पर सहमति जताई। मालूम हो कि न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में तेल की कीमत 1.6 फीसदी घटकर 67.40 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.4 फीसदी घटकर 70.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

जुलाई में ओपेक देशों ने कहा था कि अगस्त से उत्पादन में हर माह दैनिक 4,00,000 बैरल की बढ़ोतरी की जाएगी और इस तरह इस समय लागू 58 लाख बैरल/दैनिक की कटौती धीरे-धीरे 2022 के अंत तक समाप्त हो जाएगी। इससे पहले ओपेक के बयान में यह स्वीकार किया था कि तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। उसने कहा था कि श्दुनिया के अधिकतर हिस्सों में टीकाकरण कार्यक्रम तेज होने से आर्थिक गतिविधियों में सुधार हो रहा है।श् दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के बाद मांग में सुधार हुआ है।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 15 पैसे घटी थी। हालांकि अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.77 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये व डीजल की कीमत 96.33 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.72 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.84 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 99.08 रुपये लीटर है तो डीजल 93.38 रुपये लीटर है।

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।