कुवैत. देश व दुनिया में लोग तेल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान हैं. एक लीटर पेट्रोल के लिये भारी रकम चुकानी पड़ती है. ऐसे में लोगों ने गाड़ियां चलानी कम कर दी है. वहीं, कुवैत एक ऐसा देश है. जहां पेट्रोल का दाम पानी के एक लीटर बोतल के बराबर है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 25-26 रुपये है. कुवैत को दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है और तेल निर्यात में भी चौथे नंबर पर है. कुवैती दीनार यहां की आधिकारिक करेंसी है. कुवैती दीनार को दुनिया की मजबूत करेंसी माना जाता है. 1 कुवैती दीनार 246 भारतीय रुपये के बराबर है. इसका मिडिल-ईस्ट में तेल से संबंधित व्यापार में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.
कुवैत की सीमा उत्तर में सउदी अरब और उत्तर-पश्चिम में इराक से मिलती है. कुवैत एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है ‘पानी के करीब एक महल.’ यहां की जनसंख्या करीब 30 लाख है. इनमें अधितकर प्रवासी हैं. यहां की राजधानी कुवैत नगर है. कुवैत में कई द्वीप हैं. कुवैत तेल भंडारण के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे समृद्ध देश है. यह प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से दुनिया का 11वां सबसे धनी देश है. कुवैत उत्पादन का करीब 95 प्रतिशत निर्यात करता है और यहां के आय का सबसे बड़ा जरिया भी तेल ही है.
यहां के अरेबियन गोल्फ रोड पर स्थित कुवैत टावर्स सबसे प्रसिद्ध लैंडमार्क और टूरिस्ट टेस्टिनेशन्स में से एक है. कुवैत की सबसे बड़ी मस्जिद 45 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई गई है और यहां करीब 11 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं. कुवैत का सबसे बड़ा मॉल द ऐवेन्यू मॉल है. इसमें 800 से अधिक स्टोर्स हैं.