देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि 12वीं पास के लिए निकली नौकरी के लिए पीएचडी और एमटेक कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एपी पुलिस कॉन्स्टेबल पद की भर्ती निकाली गई जिसकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं (इंटरमीडिएट) है. लेकिन इस भर्ती के लिए पीएचडी, एमबीए, एमएससी, एलएलबी और एमटेक कर चुके उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है.
APSLPRB ने 3,580 (पुरुष और महिला) स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कॉन्स्टेबल (सिविल) और 2,520 (पुरुष) SCT पुलिस कॉन्स्टेबल (AP स्पेशल पुलिस) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. इस भर्ती के लिए पांच लाख से ज्यादा (कुल 5,03,486) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें 3,95,415 पुरुष और 1,08,071 महिलाएं शामिल हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को होने वाली है.
इस भर्ती (AP Police Constable Recruitment) के लिए आवेदन करने वालों में 10 पीएचडी होल्डर्स और 930 एमटेक वाले, 5,284 एमबीए, 4,365 एमएससी और 94 एलएलबी डिग्री धारक उम्मीदवार शामिल हैं. कुल मिलाकर 6,400 कॉन्स्टेबल पदों पर सरकारी नौकरी के लिए कुल 5,03,486 आवेदकों में 13,961 पोस्ट ग्रेजुएट और 1,55,537 ग्रेजुएट भी शामिल हैं. जबकि राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड के एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट है.