अलीगढ़। जहरीली शराब अलीगढ़ जिले में लगातार दो दिन से मौत का तांडव मचा रही है। पांच थाना इलाकों में शुक्रवार से शनिवार शाम पांच बजे तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक पूर्व प्रधान भी शामिल है। वहीं डेढ़ दर्जन और लोगों को तबीयत बिगड़ने पर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हालांकि, दोपहर तक प्रशासन ने 22 मौतों की ही पुष्टि की है। इधर, पोस्टमार्टम केंद्र पर 35 शवों के पोस्टमार्टम हो चुके थे और शेष के पोस्टमार्टम जारी थे। शासन के निर्देश पर लखनऊ से आई आईबी के आधा दर्जन सदस्यों की टीम ने यहां डेरा डाल दिया है। हर पहलू पर यह टीम शासन को पल-पल कर अपडेट दे रही है। वहीं पुलिस ने शराब तस्कर रैकेट से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम जेल भेज दिया।
इनमें जवां की पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा के अलावा रालोद नेता अनिल चौधरी शामिल हैं। वहीं 50 हजार के इनामी पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति ऋषि शर्मा व उसके साथी विपिन यादव की लगातार तलाश चल रही है।
शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद शनिवार सुबह टप्पल के गांव मादक, कस्बा जट्टारी से चार और पिसावा के गांव शादीपुर से पांच, करसुआ बॉटलिंग प्लांट के एक चालक, बिहारीपुर से भी मौतों की सूचना मिलने का क्रम शुरू हो गया। इन खबरों पर दौड़ी पुलिस प्रशासनिक टीमों ने लोगों को अस्पताल भिजवाना शुरू किया।
वहीं डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें व सिटी मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम केंद्र पर पोस्टमार्टम कराए जाने की व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इसके साथ सुबह से ही अस्पतालों से शवों के पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था।
वहीं जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और क्वार्सी के ट्रामा सेंटर में करीब डेढ़ दर्जन लोगों का इलाज जारी था। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार इस मामले में अब तक 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी इनामियों व शराब तस्कर रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने दोपहर दो बजे तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
अब मौतों के आंकड़े दबाने में जुटा प्रशासन
जहरीली शराब बेशक देहात के पांच क्षेत्रों में हाहाकार मचा रही है। लगातार लोगों की मौत हो रही हैं। मगर प्रशासन अब इस मामले में मौतों के आंकड़े दबाने का प्रयास कर रहा है। आलम यह है कि 22 शवों के शुक्रवार रात 2 बजे तक पोस्टमार्टम हो चुके थे।
छह शव रात में ही पोस्टमार्टम केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए रखे थे। इसके बाद सुबह से शव पहुंचने लगे। मगर जिलाधिकारी स्तर से दोपहर 2 बजे यह बयान जारी किया गया कि अब तक 22 मौत ही हुई हैं, जबकि उस समय तक 36 शव पोस्टमार्टम केंद्र पर पहुंच चुके थे।
उस समय खुद भाजपा सांसद सतीश गौतम ने पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर 35 मौतें होने का बयान जारी किया था। मगर जिला प्रशासन के स्तर से दोपहर 2 बजे के बाद मौतों के आंकड़ों को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।