मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव रछौती में 10वीं के छात्र ने खुद को गोली मार कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. 18 वर्षीय लड़के ने यह घातक कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उसकी मां ने उसे पढ़ाई में लापरवाही और स्कूल बैग में देशी पिस्तौल रखने को लेकर डांटा था. 18 वर्षीय लड़के देवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मुंडाली थाना के एसएचओ सुखपाल ने कहा कि देशी पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला?

एसएचओ ने कहा, यह आत्महत्या का मामला है. मां ने कहा है कि स्कूल से लौटते समय बैग में पिस्तौल लेकर घर पहुंचा था. बैग में किताबों के साथ पिस्तौल देखकर उन्होंने लड़के को डांटा था. उन्होंने आगे कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही पता लगा लेंगे कि लड़के को पिस्तौल कहां से मिली. मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि परिवार ने कहा है कि वे मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मां के डांटने के बाद की आत्महत्या
दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव रछौती का है जहां मां की डांट से आहत होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली. एसएचओ सुखपाल ने बताया कि स्कूल से लौटते समय छात्र घर तमंचा लेकर लौटा था. बैग में किताबों के साथ तमंचा देखकर मां ने बेटे को डांट दिया था. उसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दी. खून से लथपथ देवा जमीन पर गिरा. सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि मां कुछ समझ नहीं पाई. देवा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है. साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि देवा तमंचा कहां से लेकर आया था.