नई दिल्ली: अगर आप कालका, शिमला, जम्मू, उदयपुर या मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे तीन स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। ये स्पेशल रेलगाड़ियां कालका-शिमला, जम्मूतवी-उदयपुर और बान्द्रा टर्मिनस से जम्मूतवी के बीच चलेंगी। आप भी अगर इन रूट्स के बीच यात्रा करना चाहते हैं, तो रेलवे की इन स्पेशल रेलगाड़ियों का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे द्वारा जो तीन स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, उनके नाम 01627/01624 कालका-शिमला-कालका अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल 04972/04971 जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल और 04982/04981 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल हैं।
रेलवे ने मंगलवार को बताया कि 01627 कालका-शिमला दैनिक अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 14.04.2022 से 30.06.2022 तक प्रतिदिन कालका से दोपहर 01.05 बजे रवाना होगी और उसी दिन सांय 07.30 बजे शिमला पहुँचेगी। वापसी में 01624 शिमला-कालका स्पेशल दैनिक अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.04.2022 से 01.07.2022 तक प्रतिदिन शिमला से सुबह 09.20 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 03.50 बजे कालका पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी सनवारा, धर्मपुर हिमाचल, बरोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग और समर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
उत्तर रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 04972 जम्मूतवी-उदयपुर साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल दिनॉंक 14.04.2022 से 30.06.2022 तक प्रत्येक वीरवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.35 बजे उदयपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04971 उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15.04.2022 से 01.07.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को उदयपुर से दोपहर 02.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सांय 03.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया और मावली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 17.04.2022 से 12.06.2022 तक प्रत्येक रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात्रि 09.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 08.40 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04981 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 19.04.2022 से 14.06.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से रात्रि 11.20 बजे रवाना होकर वीरवार को पूर्वाह्न 10.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी । रास्ते में यह रेलगाड़ी बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।