प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को गुजरात को लगभग 4,400 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों 19 हजार लाभार्थियों को आवंटित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी लाभार्थियों को एक बार फिर बहुत-बहुत बधाई देता हूं, विशेष तौर पर उन बहनों को जिन्हें आज अपना पक्का घर मिला है।

पीएम ने आगे कहा कि गुजरात में फिर से बीजेपी सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन विकास ने जो गति पकड़ी है, उसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। पीएम आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी ताकत दे रही है। पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं, जिसमें से 70 फीसदी घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं। ये वह बहनें हैं, जिनके नाम पर पहली बार कोई प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई है।

पीएम ने आगे कहा कि गुजरात के करीब 25 लाख लाभार्थियों को आयुषमान कार्ड दिए गए। 4 नए मेडिकल कॉलेज खुले। नई सरकार बनने के बाद रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं। गुजरात की डबल इंजन की सरकार, डबल गति से काम कर रही है। पिछले 9 सालों में अभूतवूर्ण परिवर्तन हुए हैं, जिन्हें आज देश का वासी अनुभव कर रहा है। हमने 2014 के बाद गरीबों के घर को सिर्फ पक्की छत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि हमने घर को गरीबी के खिलाफ लड़ाई की ठोस नींव बनाया। गरीबों के सशक्तिकरण का, उनके सम्मान का माध्यम बनाया।

पीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार हर अभाव को दूर करते हुए, हर गरीब तक खुद पहुंचने का काम कर रही है। लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए हमारी सरकार न जाति देखती है और न ही धर्म देखती है। क्योंकि मैं सोचता हूं कि जहां कोई भेदभाव नहीं है वहीं तो सच्चा सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) है। पुरानी विफल नीतियों के साथ आगे बढ़ने से न तो देश का भाग्य बदल सकता है और न ही देश सफल हो सकता है। पिछली सरकारों के दृष्टिकोण और आज की सरकार के दृष्टिकोण में बहुत अंतर है। हम वास्तव में गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीएम ने कहा कि गरीब हो या मध्यम वर्ग, लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता तभी संभव है, जब उन्हें रहने के लिए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिले। उसी को सुनिश्चित करने के लिए हमारा देश एक मिशन मोड पर है। भाजपा सरकार देश में बढ़ते शहरीकरण के कारण भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने आधुनिक तकनीक का उपयोग करके राजकोट में 1,000 से अधिक घर बनाए हैं। यह प्रतिष्ठान तेज-तर्रार, कम लागत वाला और सुरक्षित है।

पीएम ने कहा कि हमने देश के 6 शहरों में फैले लाइट हाउस प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आधुनिक घरों की स्थापना की है। ऐसी तकनीक भविष्य में गरीबों को आधुनिक आवास सुविधाएं प्रदान कर सकती है। पहले रियल एस्टेट सेक्टर में मनमानी चलती थी, धोखेबाजी की शिकायत आती थी। मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षा देने के लिए कोई कानून नहीं था। हमने एक रेरा कानून बनाया, इससे मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षा मिली है।