मेरठ. उत्तर प्रदेश में दो जनवरी को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलावा में 1.35 घंटे रहेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। उधर सीएम योगी आदित्यनाथ भी दो तारीख को ही पहुंचेंगे।

कार्यक्रम स्थल से आठ सौ मीटर दूरी पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर 12:55 बजे उतरेगा। यहां गन्ना काटकर खेत में पांच हेलीपैड़ बनाए गए हैं। यहां से 1:00 बजे पीएम मंच पर पहुचेंगे। 2:15 बजे पीएम कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे ओर 2:25 पर हैलीकॉप्टर से रवाना जाएंगे। पीएम इस अवसर पर 32 खिलाड़ियों से संवाद करेंगे और मेरठ की खेल इंडस्ट्री की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये मेरठ का चौथा दौरा रहेगा।

खेल विवि के शिलान्यास में गौतमबुद्धनगर के भी 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं अयोध्या और गोरखपुर जोन से आने वाले 700 से ज्यादा खिलाड़ी दो दिन गौतमबुद्ध नगर में रुकेंगे। जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि ये पंचशील इंटर कॉलेज व गौतमबुद्ध विवि में रुकेंगे। उन्हें यहीं से मेरठ रवाना किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया गया है। आयोजन गंगनहर किनारे होने की वजह से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की 8- 8 टीमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले पहुंच गई है। वहीं एसपीजी ने भी डेरा डाला हुआ है। एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी भी सलावा पहुंचे। बम और डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच गए हैं।

एनडीआरएफ व स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की आठ-आठ टीमें तैनात रहेंगी। आठ बोट में टीमें गंगनहर में रहेंगी। पीएसी के गोताखोर और स्पेशल कमांडो भी तैनात रहेंगे। आयोजन स्थल के तीन किलामीटर के दायरे में भारी पुलिस बल रहेगा। एसपी रैंक के 9 अधिकारी, 17 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी, 14 सीओ, 80 इंस्पेक्टर/थाना प्रभारी, 5 कंपनी पीएसी, 350 दरोगा व हेड कांस्टेबल, 500 महिला पुलिसकर्मी व ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे। दो सौ सिपाहियों की भी ड्यूटी रहेगी। एनएच -58 पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। आयोजन स्थल पर 12 जगह मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेल विवि के शिलान्यास के कार्यक्रम की तैयारियों के सबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार देर शाम वर्चुअल बैठक की। सीएम ने ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था का खास ध्यान रखें। उन्होंने वीडियो, फोटो और नक्शे के जरिए कार्यक्रम स्थल को देखा। जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी को मास्क के लिए प्रेरित करें। खिलाड़ियों की आरटीपीसीआर जांच कराएं। सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराएं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अधिकारियों से पुलिस फोर्स और सारे इंतजाम को लेकर चर्चा की। वर्चुअल बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दिनेश खटीक, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र सतवई, सोमेंद्र तोमर, सतवीर त्यागी, संगीत सोम, एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के. बालाजी, अपर आयुक्त मेधा रूपम और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौजूद रहे।