नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की 16000 करोड़ रुपए जारी की। मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान आठ करोड़ किसानों के बैंक खातों में 16000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की।
इसके तहत किसानों को दो-दो हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में जारी की गई। पीएम किसान योजना के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस वर्ष दूसरी बार किसानों के बैंक खातों में राशि जारी की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया तथा कई अन्य मंत्री भी उपस्थित थे।
12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं। इसके बाद आपकी समस्या का निपटारा किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी ने आज, 17 अक्टूबर को 2 हजार रुपये राशि जारी करने के अलावा पीएम किसान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन भी किया। इस सम्मेलन में 13 हजार से ज्यादा किसानों और 5 सौ कृषि स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत भी की। इसके तहत उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में बदल दिया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री इस दौरान भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत की।