प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौधरी अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते ट्वीट किया पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!

प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्विट पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दीं। दिलीप मंडल ने लिखा किसान विरोधी क़ानूनों को वापस लेना ही चौधरी अजित सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा किसानों की माँग़ें पूरी करो, उन्हें वैक्सीन और एमएसपी दोनो दो !!!! किसानों की जिंदगियाँ भी अहम हैं !!!