जुर्म की ये दास्तां महाराष्ट्र के अमरावती जिले की है. अमरावती के मोर्शी शहर का एक इलाका है शिवाजी नगर. जहां पिछले कुछ दिनों से बंद पड़े एक मकान से तेज बदबू आ रही थी. धीरे-धीरे हालात ऐसे बन गए कि आस-पास लोगों का जीना भी मुश्किल होने लगा. पहले लोगों को नजदीक ही किसी जानवर के मरने का शक हुआ, लेकिन जब लोगों को यकीन हो गया कि बदबू एक मकान से ही आ रही है, तो उन्हें किसी अनहोनी का डर सताने लगा.

आस-पड़ोस के लोगों ने मकान से आती इस बदबू की खबर उस परिवार के नागपुर में रहने वाले रिश्तेदारों को दी. लेकिन जब रिश्तेदारों ने वहां रहने वाली नीलिमा कापसे और उसके बेटे आयुष कापसे को फोन किया, तो दोनों ने ही फोन नहीं उठाया. इस पर रिश्तेदारों की चिंता और बढ़ गई और वो फौरन मोर्शी पहुंचे. इसके बाद जब उन्हें यकीन हो गया कि बदबू उन्हीं के रिश्तेदार से मकान से आ रही है, तो उन्होंने पुलिस को फोन किया.