रिको: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच कीव का पड़ोसी देश होने के चलते पोलैंड शरणार्थियों को मदद देने के साथ भारतीय छात्रों की वहां से लौटने के दौरान की गई मदद को लेकर लगातार चर्चा में है. युद्ध से पैदा हुए मानवीय संकट के बीच पोलैंड के हिस्से में एक नया ताज आया है.
पोलैंड की करोलिना बनीं मिस वर्ल्ड
पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सिर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज सजा है. प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का के सिर पर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज सजाया गया. जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. अमेरिका की श्री सैनी फर्स्ट रनर अप रहीं. तो कोटे डी’आइवर की ओलिविया सेकंड स्थान पर रही थीं. आपको बता दें कि फर्स्ट रनर अप श्री सैनी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं.
कौन हैं करोलिना बिलावस्का?
करोलिना मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है. उन्हें पढ़ने लिखने का भी काफी शौक है. वो एक पेशेवर मॉडल भी हैं. हालांकि फ्यूचर में वो मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं. करोलिना को स्वीमिंग करना और स्कूबा ड्राइविंग करना पसंद है. इसके अलावा उनकी खेलों में भी दिलचस्पी है. करोलिना को टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद है.
भारत की उम्मीद खत्म
आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस इवेंट को स्थगित कर दिया गया था. कोरोना वायरस की मार इस इवेंट पर ऐसी पड़ी कि कई सुंदरियां संक्रमण की चपेट में आईं. महामारी का शिकार होने वाली सुंदरियों में भारत की मनसा भी थीं. करोलिना के सिर पर ताज सजने के बाद अब मनसा का मिस वर्ल्ड बनने का सफर यही खत्म हो गया है. मनसा को टॉप 6 में भी जगह नहीं मिली.