गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में लॉरेंस गैंग के नाम से एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। बिजनेसमैन को धमकी भरी व्हाट्सअप कॉल और मैसेज आने के बाद क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को देसी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं, बल्कि बिजनेसमैन के पास कुछ वक्त पहले तक काम करने वाली एक महिला का पति है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है।

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-10 में रहने वाले एक बिजनेसमैन को 13 जून को अनजान नंबर से पहले व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताते हुए बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी तो जान भी गंवानी पड़ सकती है। कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा मैसेज भी भेजा गया। लॉरेंस के नाम से मिली धमकी के बाद बिजनेसमैन बुरी तरह घबरा गए।

बिजनेसमैन ने तुरंत इसकी शिकायत सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी। मामले में लॉरेंस का नाम जुड़ने से पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा। सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच की टीम ने जिन नंबरों से बिजनेसमैन को धमकी दी उनका रिकॉर्ड खंगाला तो आरोपी का पता चल गया। बुधवार को पुलिस ने मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक देसी कट्‌टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि आकाश गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसकी नौकरी छूट चुकी है। जबकि कुछ वक्त पहले तक आकाश की पत्नी बिजनेसमैन के पास नौकरी करती थी। जिससे आकाश को बिजनेसमैन के बारे में सारी जानकारी थी। आकाश ने अपनी पत्नी से बिजनेसमैन के नंबर लिए और फिर रंगदारी के लिए धमकी भरी कॉल कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने रंगदारी की रकम नहीं देने की सूरत में बिजनेसमैन के घर फायरिंग तक की योजना बनाई हुई थी।

शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आकाश का अभी कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। साथ ही यह भी पता चला है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है। बिजनेसमैन को धमकी देते वक्त लॉरेंस का नाम आकाश ने इसलिए लिया कि लॉरेंस कुछ समय से देशभर में सुर्खियों में है।

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद लगातार उसके नाम पर लोगों को धमकी भरी कॉल पहुंच रही है। इनमें बहुत से केस में सामने आया कि धमकी देने वाले आरोपी लॉरेंस से जुड़े नहीं है। अभी एक सप्ताह पहले ही गुरुग्राम के फर्रूखनगर इलाके में रहने वाले एक स्कूल संचालक को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल कर किडनैप करने की धमकी दी गई थी।