गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस व एसपी सिटी प्रथम की एसओजी टीम ने मंगलवार सुबह डीपीएस कट के पास मुठभेड़ में दो अंतरराज्जीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई तीन चेन, 58 हजार की नकदी, चोरी की बाइक, दो तमंचे, उस्तरा, फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। दोनों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर समेत कई जिलों में डकैती, लूट, चोरी के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान मोदीनगर के भूपेंद्रपुरी निवासी सुशील उर्फ मानव और दिल्ली गोकलपुरी के ज्योति नगर निवासी श्रीराम उर्फ सुुरेंद्र उर्फ जयपाल के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन ये पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की तो दोनों के पैर में गोली लग गई। सुशील पर पूर्व में 20 और श्री राम पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों का भी पता लगा रही है। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि ये फर्जी नंबर प्लेट अपने साथ रखते हैं। जिस जिले में ये वारदात करते हैं, उसी जिले के नंबर प्लेट बाइक पर लगा लेते हैं। साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद रास्ते में मौके देखकर पुलिस से बचने के लिए भी नंबर प्लेट बदल लेते हैं। लुटेरों ने दिल्ली, मोदीनगर, कौशांबी, इंदिरापुरम, सिहानी गेट में भी वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।