नई दिल्ली। 1 अप्रैल से यातायात नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं। इसका मकसद सड़क पर आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ नियम तोड़ने पर बड़ा जुर्माना लगना भी है। पुलिस सख्ती से नियमों के पालन का ध्यान दे रही है। हाल में ऐसा ही वाकया गाजियाबाद में घटा, जिसमें नियम के उल्लंघन पर पुलिस ने 20,000 रुपये का भारी भरकम चालान काटा, जिसकी जानकारी Twitter पर उपलब्ध है। इस घटना के बारे में हम आपको बताएंगे, साथ ही नियमों में क्या बदलाव हुआ है उसकी भी जानकारी देंगे।

1 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें गाड़ी की छत पर चढ़कर कुछ युवक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यातायात पुलिस को जब इस मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये का चालान काट दिया।

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की बढ़ाई गयी वैधता –
31 मार्च को समाप्त हो रहे लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई, 2022 तक कर दिया गया है। गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, जिन लर्नर्स लाइसेंस की वैधता 31 मार्च तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम और अंतिम अवसर है। उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी शेयर की।

दिल्ली विधानसभा में इसके बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि परिवहन विभाग प्रवर्तन अभियान लागू कर रहा है। जोकि बीते 1 अप्रैल से प्रभावी भी हो गया है। इन कड़े नियमों के तहत, यदि अब कोई बस चालक बस लेन में ड्राइव नहीं करता है, तो उसे पहली बार अपराध करने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार, खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज किया जाएगा। तीसरी बार, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। अगर चौथी बार उल्लंघन किया जाता है, तो प्राइवेट बसों का परमिट रद्द कर दिया जाएगा।