मेरठ। मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के साथी पपीत बढ़ला सहित पांच अपराधियों की मेरठ पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। थाना पुलिस अब इन अपराधियों की निगरानी करेगी और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो का साथी पपीत निवासी बढ़ला परीक्षितगढ़ अंग्रेज सिंह निवासी असगरीपुर किठौर, कलवा निवासी जिसोरा मुंडाली, असलम पहलवान निवासी कोतवाली, अंकित उर्फ आदि गुर्जर निवासी न्यू मीनाक्षी पुरम गंगानगर शातिर अपराधी हैं।

इन आरोपियों के खिलाफ परीक्षितगढ़, किठौर, मुंडाली, गंगानगर, कोतवाली समेत कई थानों में अलग-अलग धारा में मुकदमे पंजीकृत हैं। सभी अपराधियों की पहले अपराधिक हिस्ट्री निकाली और फिर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई। अब सब बदमाशों की पुलिस निगरानी करेगी। हिस्ट्रीशीटर को थाने में आकर अपनी हाजिरी भरनी होगी।

28 मार्च 2019 को शातिर अपराधी बदन सिंह बद्दो पुलिस अभिरक्षा से भागा था। उसकी फरारी में पपीत बढ़ला की अहम भूमिका थी। फरारी के बाद ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस ने पपीत को जेल भेजा था। बताया कि बद्दो का सबसे करीबी पपीत था। हालांकि फरारी के बाद बद्दो ने पपीत से संपर्क नहीं किया, क्योंकि पुलिस ने कई बार पपीत को बुलाकर पूछताछ की। लेकिन कोई भी महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को नहीं मिल सका।