नोएडा. ग्रेटर नोएडा की इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने बीती 10 अगस्त को कैब लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने कैब लूटने वाले और गाड़ी को काटकर उसकी स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनका एक अन्य साथी अभी मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है, इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई कैब स्विफ्ट डिजायर, लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस और दो चाकू पुलिस ने बरामद किए है. ये सभी गैंग के सदस्य दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस इन का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा की इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने बीती 10 अगस्त को थाना क्षेत्र में हुई कैब लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कैब काटकर उसकी स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 1 आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 10 अगस्त को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाशों ने एक कैब लूटी है. जिसको यह लोग गाजियाबाद के लोनी इलाके से बुक कराकर ग्रेटर नोएडा लाए थे. उल्टी का बहाना बनाकर इन लोगों ने गाड़ी रुकवाई और तमंचे के बल पर कैब चालक से गाड़ी और उसका मोबाइल लूट लिया.

पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग अलग-अलग जगहों से कैब बुक करते हैं और चालक को तमंचे चाकू के बल पर लूट लेते हैं. फिर उस लूटी गई गाड़ी को वह अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर काटकर उसके पार्ट्स को अलग अलग करके बेच देते है. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस इन लोगों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई कैब स्विफ्ट डिजायर, लूटा गया मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए है. पुलिस द्वारा सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.