जासं। मानगो के उलीडीह थाना के डिमना रोड बैक आफ इंडिया की शाखा में 18 अगस्त को हुई डेढ़ करोड़ की डकैती मामले में पुलिस की कार्रवाई शहर और शहर से बाहर जारी है। सारा काम शक और संभावना पर जारी है। पुलिस को डाका डालने वाले अपराधियों के कुछ महत्वपूर्ण फुटेज हाथ लगे है, जिसके बाद से पुलिस टीम रेस है।
बिहार के गया, कटिहार, नालंदा, पटना, बिहारशरीफ, औरंगाबाद, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बाघमुंडी, आसनसोल और सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल, बलरामपुर, नीमडीह, चौका, तिरुलडीह समेत अन्य क्षेत्र की पुलिस से संपर्क में। चार टीम अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। मामले में जो भी सूचना छन कर आ रही है। उसकी पुष्टि के बाद पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा जा रहा है। इधर, ये बात सामने आ रही है कि डाका डालने वालों ने पुलिस को गुमराह करने को मानगो 15 नंबर रोड में दोनों बाइक छोड़ दी थी, ताकि पुलिस आस-पास क्षेत्र में भटकती रही। बाइक खड़ी करने के बाद वहां से कुछ अपराधी कार पर तो कुछ बस पर सवार होकर भाग निकले। जिस अपराधी के पास बैग में सोना और कैश था। वह कार से सुरक्षित निकल गया। फिलहाल पुलिस लूट और डकैती के मामले में पहले जेल जा चुके 10 दागियों को हिरासत में ले रखा है।
यह स्पष्ट है कि डाका डालने वाले शहर के बाहर के है और गिरोह से जुडा स्थानीय अपराधी ने गिरोह से रेकी कराई। इसके बाद गिरोह ने घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि बैक आफ इंडिया की मानगो शाखा में पांच अपराधियों ने घुसकर बैक कर्मचारियों और ग्राहकों को बधक बना लिया था। बैक की लाकर से 35 लाख नगद और दो किलो 375 ग्राम सोना लूटकर भाग निकले थे। मामले में बैक प्रबंधक की शिकायत पर उलीडीह थाना में पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।