मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम पुलिस ने अपह्त हुई किशोरी को हरिद्वार के एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं होटल से पुलिस ने आरोपित युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया
पुलिस के मुताबिक, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की अशोकपुरी निवासी रोहित पुत्र चंद्रमोहन की पल्लवपुरम क्षेत्र रुड़की रोड पर एकतानगर में टेलर की दुकान है। रोहित अपनी दुकान पर सुबह आता और रात को वापस जाता। इसी बीच रोहित ने रुड़की रोड निवासी 16 वर्षीय किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और उसे एक सप्ताह पूर्व बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी के स्वजन ने काफी तलाश किया, मगर दोनों का सुराग नहीं लगा।

आरोपित को भेजा गया जेल
उसके बाद स्वजन ने प्रकरण पुलिस को बताया। पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने पोस्‍का-एक्ट और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। दोनों की लोकेशन हरिद्वार में होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस टीम रविवार रात को हरिद्वार पहुंची और एक होटल से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को रोहित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अवनीश अष्टवाल का कहना है कि किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं, वहीं आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जमानत पर छूटे बदमाश ने कैंची कारोबारी से मांगी रंगदारी
वहीं मेरठ में जमानत पर छूटे बदमाश द्वारा कैंची कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को बदमाश कारोबारी के घर भी गया था और पत्नी को धमकी दी। शाम को कारोबारी सड़क पर मिल गया तो उस पर हमला बोल दिया। लोग दौड़े तो आरोपित फरार हो गया। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाटो वाली गली तारापुरी निवासी निजाम कैंची कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले का ही बदमाश वसीम उर्फ निम्मू हत्या के मामले में कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छूटा है। आठ दिन से वह रंगदारी मांग रहा है।

रंगदारी नहीं दी तो मार देंगे गोली
रविवार को वह उनके घर पहुंच गया। पत्नी से कहा, यदि रंगदारी नहीं दी तो गोली मार देंगे। शाम को वह लिसाड़ी रोड अंजुम पैलेस के पास से बाइक से जा रहे थे। रास्ते में निजाम अपने साथियों संग मिल गया। उसने रोककर हमला बोल दिया। उसके सिर में ईंट मार दी। आसपास के लोग एकत्र हुए तो फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का उपचार कराया। पीड़ित ने तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।