आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 11 साल के मासूम बालक अपने पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। गांव से थाना करीब तीन किलोमीटर दूर है। जब वो थाने पहुंचा तो बुरी तरफ हांफ रहा था और पांव में चप्पल भी नहीं थी। उसने थाने में मौजूद इंस्पेक्टर से कहा अंकल मम्मी को बचा लो, पापा उन्हें पीट रहे हैं। बालक की बात सुन थानाध्यक्ष ने तुरंत ही उसके साथ पुलिस भेजी।
मामला बाह के जेबरा गांव का है। सोमवार की शाम नशे में घर पहुंचे हरिओम ने खाने की थाली फेंक दी। थाली फेंके जाने के विरोध पर उसने चूल्हे के पास रखी फुंकनी उठाई और अपनी पत्नी सीमा की पिटाई शुरू कर दी। मां को पिटता देख 11 साल का बेटा किशन रोने लगा। उसे कुछ भी समझ नहीं आया तो उसने नंगे पांव ही पुलिस थाने के लिए दौड़ लगा दी।
तीन किमी मीटर दौड़कर थाने पहुंचा किशन बुरी तरह हांफ रहा था। बालक उसी हालत में वहां मौजूद थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार से मिला और बोला कि अंकल पापा फुंकनी से मां को पीट रहे हैं, बचा लीजिए। बालक की हालत देख थानाध्यक्ष ने तत्काल ही उसके संग घर पर पुलिस भेज दी। पुलिस सीमा और हरिओम को पुलिस थाने ले आई।
सीमा ने बताया कि शराब के नशे में पति आए दिन मारपीट करते हैं। कई बार घरवालों ने समझाने का प्रयाक किया, लेकिन किसी की बात का पति पर कोई असर नहीं पड़ता है। पीड़िता की बात सुनने के बाद पुलिस ने पति को चेतावनी देकर घर भेज दिया।