मेरठ. हापुड़ रोड पर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बिजली बंबा चौकी से लेकर धीरखेड़ा पुलिस चौकी तक पुलिस ने धार्मिक स्थल समेत अति संवेदनशील चौराहे और स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, ताकि शिवभक्त सुरक्षा और शांति से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में अलीपुर चौराहा, बिजली बंबा चौराहा, लोहियानगर मोड़, जुबेदा मस्जिद समेत अन्य चौराहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। उधर, कांवड़ सेवा शिविर और यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है।
केसरिया वेशभूषा में रहेंगे विशेष पुलिस अधिकारी पुलिस ने क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। सीओ किठौर अमित कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र में विशेष पुलिस अधिकारी बनाए जाएंगे, जो केसरिया रंग की वेशभूषा में रहेंगे। पुलिस का कहना है कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की है।