मेरठ जिले के दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को भी 15 दरोगा समेत 40 पुलिसकर्मियों के दूसरे जिलों में तबादले कर दिए गए। गोपनीय जांच में इनका आचरण ठीक नहीं मिला था।
एसएसपी की संस्तुति पर दरोगा विजय राज को गोरखपुर, कृष्ण कुमार गौतम को नोएडा, विक्रम सिंह को आगरा जोन, राजेंद्र सिंह को नोएडा भेज दिया गया है। हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को मुजफ्फरनगर, नवीन भाटी को गाजियाबाद, प्रवेश नागर को गाजियाबाद, उमेश कुमार को हाथरस, अवनीश मलिक को सिविल लाइन थाने से डायल 112 मेरठ में भेजा गया है।
जातिराम को मुजफ्फरनगर, बृजमोहन सिंह को मुजफ्फरनगर, जगत सिंह को हाथरस, संजय को लखनऊ, संजय निमेष को लखनऊ, योगेंद्र को नोएडा, ओमवीर सिंह, सीमा रानी, प्रवीण कुमार को पावर कॉपरेशन लखनऊ, राम चंद रावत, नवीन सिकरवार को जीआरपी लखनऊ और अनवार खान का एटा भेजा गया है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दूसरे जोन में तबादला एडीजी और आईजी के निर्देश पर हुआ है। इसके पहले बुधवार को भी भाजपा विधायक संगीत सोम के गनर सतेंद्र पुंडीर और यातायात के इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा सहित 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी।