नई दिल्ली. कंगना रनोट होस्टेड ओटीटी रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ में इस वक्त काफी चर्चा में हैं। शो में इस वक्त काफी बवाल देखने को मिल रहा हैं। शो में जहां कई लोग अपने गुस्से के लिए जानें जाते हैं वहीं पूनम पांडे को घर में उनकी बोल्डनेस के लिए जाना जाता है। पूनम कई बार घर में अपनी हदें पार कर चुकी हैं। इसी बीच पूनम का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह फिर से अपनी हादों को पार करती दिख रही हैं। इस वीडियो में वह घर वालों के सामने नहाती दिख रही हैं।
‘लॉक अप’ अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। कंटेस्टेंट जीत को लेकर नए नए पैतरे अपना रहे हैं। ऐसे में पूनम पांडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह इस बार खुले में नहाती नजर आ रही हैं वो भी सबके सामने। दरअरसल, एक बार कैमरे के सामने फैंस के लिए कपड़े उतार देने वाली पूनम पांडे का कैमरे के सामने नहाने वाला वीडियो हर किसी को हैरान करता नजर आ रहा है।
#PoonamPandey tum "0 "ho or wahi rahogi gadiyali asu dekh tumhari ma sochi beti sudhr gayi isliye ayi pr tu wahij hai🐍🤔😥 pic.twitter.com/xTDDkK4i4b
— IFTIYAZ SUMRA (@iftiyaz89) April 26, 2022
आपको बात दें कि शिवम शर्मा ने सबके सामने नहाने की प्लानिंग की। वहीं वह पानी की बाल्टी में पानी लेकर यार्ड में नहाने लगते हैं। इस दौरान शिवम शर्टलेस तो होते हैं लेकिन उन्होंने ट्राउजर पहना होता है। इस दौरान सायशा शिंदे और पायल, शिवम सानमे बैठकर मजे लेने लगती हैं और कहती हैं कि ट्राउजर पहनकर कौन नहाता है। ये सुनते ही शिवम ट्राउजर भी उतार देते हैं। बस इसी बीच पूनम पांडे की धमाके दार एंट्री होती है। वह शिवम के साथ नहाने का फैसला करती हैं और कहती हैं को वो ये सब फैंस के लिए रही हैं। पूनम पांडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।