नई दिल्ली: पूनम पांडे रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट हैं. वह शो में कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में पूनम ने फैंस से वादा किया था कि वह कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतार देंगी. अब उन्होंने अपना ये वादा पूरा कर दिया है.
टॉपलेस होने के बयान से मचा दिया तहलका
दरअसल, पूनम पांडे पिछले हफ्ते चार्जशीट में थीं तब उन्होंने अपने फैन्स से कहा था कि अगर उन्हें जमकर वोट्स मिले तो वह टॉपलेस हो जाएंगी. पूनम ने ऐसा बयान देकर तहलका मचा दिया था. शायद उनके वादे का ही कमाल था कि उन्हें फैंस ने खूब वोट्स दिए. हालांकि, दर्शकों से मिले प्यार के बाद पूनम ने भी अपना वादा निभा दिया है.
कैमरे के सामने उतार दी टी-शर्ट
‘लॉक अप’ शो की होस्ट कंगना रनौत ने पूनम पांडे को बताया कि इस हफ्ते उन्हें बाकी सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा वोट मिले हैं. इसके बाद पूनम कैमरे के सामने आती हैं और अपनी टी-शर्ट उतार देती हैं फिर तुरंत पहन लेती हैं. इसके साथ ही वह अपने फैन्स को शुक्रिया भी कहती हैं. पूनम ने कहा कि मैं ज्यादा नहीं कर सकती. रुल्स ब्रेक नहीं कर सकती. यह बहुत ही खूबसूरत प्लेटफॉर्म है और हर उम्र के लोग इस शो को देख रहे हैं, तो मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती, जिससे लोगों को बुरा लगे.
फैंस को देंगी एंटरटेनमेंट का फुल डोज
पूनम ने आगे कहा कि मुझे प्रॉमिस भी पूरी करनी थी और लिमिट्स भी क्रॉस नहीं करने थे, तो मैंने उस हिसाब से किया. जो लोग मुझे अपनी टी-शर्ट उतारते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए मैं शो के बाद सबकुछ करूंगी, लेकिन इस हफ्ते मैं आप लोगों को भर-भरकर एंटरटेनमेंट दूंगी. इस दौरान पूनम के सामने मुनव्वर फारूकी आ जाते हैं, जिन्हें देखकर वह हंसने लगती हैं और पूछती हैं, ‘क्या हुआ?’ तो जवाब में पूनम कहती हैं कि तुझे बताने की जरूरत नहीं है, मैं अपनी मर्यादा खुद बनाती हूं.