संतकबीरनगर: बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर गरीब लड़की को बहला फुसला कर 10-20 रुपए का लालच देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. नाबालिग किशोरी से कई बार संबंध बनाने की वजह से वह प्रेगनेंट हो गई. अभियुक्त ने उस के बाद लड़की का गर्भपात कराया, लेकिन ब्लीडिंग न रुकने की वजह से नाबालिग किशोरी की मौत हो गई.

मृतिका के पिता ने बताया की उनके गांव के चौराहे पर हरकू चौधरी नाम के व्यक्ति का मकान है. जहां पर उनकी लड़की काम करने के लिए जाती थी. उनकी लड़की को 10-20 रुपया देकर बहला फुसला कर कई महीनों तक उस के साथ दुष्कर्म किया. जब उनकी लड़की प्रेगनेंट हो गई तो आरोपी ने बोलेरो गाड़ी बुक करा कर उनकी लड़की को खलीलाबाद ले जाकर अबॉर्शन करवाया. जब लड़की को घर लेकर आया तो उस की ब्लीडिंग नहीं बंद हुई और मौत हो गई. हम लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी, हम लोगों ने अपनी लड़की को मिट्टी में दफन कर दिया. बाद में जब घटना के बारे में पता चला तो हम लोगों ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया.

एएसपी संतोष सिंह ने बताया की यह घटना काली जगदीशपुर की है. एक व्यक्ति ने तहरीर दी की उनकी लड़की का अधिक रक्तस्राव होने की वजह से मौत हो गई. लड़की के पिता ने जो तहरीर दी उस में बताए की उनकी लड़की से किसी का अवैध संबंध था जिसकी उनको जानकारी नहीं थी जब उनकी लड़की गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गर्भपात कराया जिसके बाद उनकी बेटी की मौत हो गई. तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया है. लड़की का शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा.