मेरठ. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर में लेनदेन के विवाद को लेकर शुक्रवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसी मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा कर दिया था। इंस्पेक्टर ने फटकार लगाते हुए लात मारकर थाने से भगा दिया था। मारपीट की वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संज्ञान लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया हैं।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी नितिन मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है। तीन साल पहले माधवपुरम निवासी कल्लू पुत्र राजू ने नितिन से मिट्टी के बर्तन खरीदे थे। कल्लू पर छह हजार रुपये बकाया रह गए थे। नितिन आए दिन कल्लू से अपने बकाया पैसे मांग रहा था, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर टाल देता था। शुक्रवार रात में नितिन व कल्लू का आमना-सामना हो गया।
नितिन ने अपने पैसे मांगे तो कल्लू ने उसके साथ मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया। घायल ब्रह्मपुरी थाने पहुंचा और कल्लू के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने कल्लू को थाने बुलाकर उनके बीच समझौता कराकर छोड़ दिया। इसके बाद नितिन के पक्ष में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और इंस्पेक्टर के ऑफिस में घुस गए।
इंस्पेक्टर उन्हे लताड़ लगाते हुए ऑफिस से बाहर निकालने लगे। शोर-शराबा होते ही अन्य पुलिसकर्मी भी ऑफिस में पहुंच गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। हाथापाई करने पर पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को थाने में ही जमकर पीटा। इसके बाद वहां अन्य कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और मारपीट करने वाले सिपाही के द्वारा माफी मांगने की जिद पर अड़ गए। देर रात तक थाने में हंगामा चलता रहा।