मेरठ. ऊर्जा निगम के छापामार दस्ते ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कस्बा व गांव झिड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 25 आवासीय परिसरों में बिजली की चोरी पकड़ी। किठौर में 18 जबकि झिडियों में कुल सात आवासीय परिसरों में बिजली चोरी पाई है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एसडीओ विकल्प महेश ने बताया कि किठौर में जमशेद अली, कलवा, तस्लीम, सगीर अहमद, मुनकाद, नौशाद, ताहिर, इरफान, मुनकाद, मशकूर, जफर, सरताज, नौशाद, राशिद, सलाउद्दीन, फहीम, रियाज अहमद, जमशेद अली के यहां बिजली की चोरी होती मिली, जबकि झिडियों में दीपक, वीर सिंह, राजवीर, भंवरपाल, महेश, नरेंद्र व देवेंद्र के आवासीय परिसरों मे बिजली चोरी पाई गई। टीम में एसडीओ के अलावा अवर अभियंता रवि प्रताप, अवर अभियंता रवि कुमार, आदित्य पांडे, गोविंद तिवारी व विपिन आदि रहे।