मेरठ। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली तथा बागपत सहित वेस्ट यूपी में बिना बिजली के कनेक्शन चल रहे कोल्हू व क्रेशरों के खिलाफ बडी कार्यवाही की तैयारी है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
अब गन्ना पेराई एवं केन क्रेशर सत्र शुरू हो गया। कुछ किसान डीजल इंजन तो कुछ बिजली मोटर से क्रेशर में गन्ना पेराई करते हैं। कुछ किसान बिजली चोरी भी करते हैं। अब पावर कारपोरेशन ने अस्थाई कनेक्शन लेने की अपील की है। बिना कनेक्शन बिजली से क्रेशर चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने सभी एक्सईएन (वितरण) को निर्देश दिया है कि कोल्हू एवं केन क्रेशर संचालकों को अस्थायी बिजली कनेक्शन बिना किसी परेशानी के मीटर स्थापित कर दिए जाएंगे।
एमडी ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, रामपुर, बिजनौर जिले में कोल्हू एवं केन क्रेशर के अस्थायी बिजली कनेक्शन की सुविधा दी है। उपभोक्ता संबंधित उपखंड कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अस्थाई कनेक्शन ले सकते हैं।
यदि आकस्मिक चेकिंग में बिना बिजली कनेक्शन के कोल्हू पर बिजली प्रयोग होती मिली तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। कोल्हू एवं केन क्रेशर के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एमआरआइ से की जाएगी।