मेरठ। दिल्ली में शराब सस्ती होते ही वेस्ट यूपी के कई जिलों में तेजी से राजस्व में कमी आ रही है। शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए गाजियाबाद और नोएडा में पांच चेक पोस्ट बनाकर प्रवर्तन की टीम तैनात की गई है। इसके बावजूद तस्कर शराब लेकर जिलों में पहुंच रहे हैं। तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ परिवहन, जीएसटी और पुलिस विभाग काम करेगी।
संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन महेंद्र सिंह के मुताबिक शराब तस्करी रोकने के लिए चेक प्वाइंट के साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे समेत अन्य स्थानों पर आबकारी विभाग के साथ परिवहन, जीएसटी और पुलिस विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मेरठ जोन में 10 अतिरिक्त आबकारी इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं। जो मुखबीर से संपर्क कर यूपी-गाजियाबाद के बॉर्डर से लगने वाली दुकानों पर संपर्क बनाए रहेंगे। जैसे ही तस्कर दिल्ली से शराब यूपी में लेकर आएंगे, उनकी सूचना तुरंत फ़्लैश कर दी जाएगी।