आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा में हिंदू युवती के कथित धर्मांतरण की तैयारी थी. मुस्लिम युवक के साथ युवती का कथित निकाह कराया जाना था. काजी आने वाला था. निकाह की पूरी तैयारी थी. तभी इसकी भनक हिंदूवादी नेताओं को लग गई. स्थानीय पार्षद के साथ हिंदूवादी नेता मुस्लिम युवक साहिल के एत्माद्दौला इलाके के प्रकाश नगर स्थित घर पर पहुंच गए. युवक के घर का दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खुला तो अंदर कमरे में युवक और युवती बेड पर बैठे थे. युवक दूल्हे की ड्रेस पहने हुए था, जबकि युवती भी दुल्हन के लिबास में थी. दोनों के निकाह की तैयारी थी लेकिन हिंदूवादियों के विरोध से निकाह रुक गया.
पूरा मामला थाना एत्माद्दौला पहुंच गया. पुलिस ने युवक साहिल से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई. युवक साहिल 6 महीने पहले नोएडा के फैक्ट्री में काम करता था. युवती रचना भी नोएडा की उसी फैक्ट्री में काम करती थी. साहिल ने रचना को प्रेम के जाल में फंसाया. 3 महीने पहले रचना को नोएडा से अपने साथ भगा लाया. रचना को लेकर साहिल ग्वालियर गया. फिर अपने घर आगरा ले आया.
बीते शुक्रवार को साहिल चुपचाप रचना से निकाह करने वाला था. रचना ने बताया कि साहिल उसे मीट खिलाता था और उसका नाम बदलकर रुखसार रख दिया था.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि युवती के गायब होने पर परिजनों ने नोएडा के थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अब युवती को नोएडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.