मेरठ. मेरठ में शिमला मिर्च का भाव 160 रुपए तक पहुंच गया है। टमाटर सस्ता हुआ मगर शिमला मिर्च और दूसरी हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। हल्की बरसात होते ही सब्जी मंडी में सारी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। फुटकर में दुकानदार 40 रुपए पाव शिमला मिर्च दे रहे हैं, जबकि थोक में 30 रुपए की खरीदी हो रही है।

बाजार में हरी सब्जी की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण सब्जी की आवक घटना है। बारिश होने के कारण खेत में ही सब्जियां गलकर खराब हो रही हैं। इससे किसान को काफी नुकसान हो रहा है। ट्रांसपोर्ट के कारण रास्ते में भी हरी सब्जी खराब हो रही है। सब्जी की आवक कम होने के कारण मंडी से लेकर बाजार में दाम बढ़े हैं। इसमें करेला, परवल, खीरा, टिंडा, पालक, गोभी भी महंगी हो रही है।

टमाटर जो कुछ दिन पहले 80 रुपए किलो तक बाजार में बिक रहा था अब घटकर 60 रुपए किलो पर आ गया है। मेरठ में टमाटर की कीमतों में 20 रुपए की गिरावट है। मगर दूसरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। लौकी 50 रुपए किलो मिल रही है। अमूमन हर सब्जी 50 से 60 रुपए किलो से कम नहीं है।

भिंडी 80 रुपए
टमाटर 60 रुपए
परवल 100 रुपए
खीरा 80 रुपए
हरी शिमला मिर्च 160 रुपए
लाल शिमला मिर्च 200 रुपए
पीली शिमला मिर्च 210 रुपए
पालक 80 रुपए
आलू 30 रुपए
प्याज 40 रुपए