प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने पति के सरनेम को हटा दिया. उन्होंने ‘जोनास’ सरनेम के साथ ‘चोपड़ा’ भी हटा दिया. इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि प्रियंका अपने अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन पति निक जोनास से तलाक ले रही हैं. लोगों को लगने लगा कि प्रियंका और निक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अलग होने वाले हैं. हालांकि प्रियंका एक कमेंट से खुलासा हो गया कि वह तलाक लेना चाहती हैं या अपने पति के साथ ही रहना चाहती हैं?
दरअसल, निक जोनास ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें निक को हार्ड वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका चोपड़ा ने तमाम रुमर के बीच इस पोस्ट पर कमेंट किया है. जो तलाक की अफवाहों को खारिज करता है. उन्होंने अपने कमेंट में इच्छा जताई है कि वह जिंदगी भर अपने पति के साथ रहना चाहती हैं और उनकी बांहों में मरना चाहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने कमेंट में लिखा,”गजब! मैं तुम्हारी बांहों में मरना चाहती हूं.” इसके साथ उन्होंने आंखों में प्यार वाले और दिल वाले इमोजी भी बनाए. प्रियंका चोपड़ा के इस कमेंट से साफ होता है कि वह निक से अलग नहीं होना चाहती हैं. उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं. प्रियंका के इस कमेंट से लोगों को राहत मिली है. हजारों लोगों ने प्रियंका के इस कमेंट को लाइक किया है और कमेंट पर खुशी जताई है.
मधु चोपड़ा ने दिए रिएक्शन
इससे पहले, मां मधु चोपड़ा ने बेटी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के तलाक पर रिएक्शन दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी में चल रही परेशानी की अफवाहों के बारे में बात की और कहा कि, “यह सब बकवास है, अफवाहें न फैलाएं.”
हिंदू-ईसाई रीति-रिवाजों से हुई थी शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में राजस्थान के जोधपुर में रॉयल वेडिंग की थी. पहले दोनों की शादी हिंदू और फिर ईसाई रीति-रिवाजों से संपन्न हुई. प्रियंका निक से तब मिलीं जब वह हॉलीवुड शो और फिल्मों में अभिनय करने के लिए अमेरिका गई थीं.