मेरठ। उत्तर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई जारी है। मेरठ पुलिस ने गुरुवार को ड्रग्स माफिया तस्लीम के एक और मकान को कुर्क किया है। इसके अलावा पुलिस ने तस्लीम की दो स्कूटी को भी कुर्क किया।
मेरठ की रेलवे रोड थाना ने गैंगस्टर एक्ट के तहत तस्लीम पुत्र मौहम्मद, नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तस्लीम, शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तस्लीम, शादाब पुत्र तस्लीम, निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया और दानिश पुत्र यूसुफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी तस्लीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई कर अवैध संपत्ति अर्जित की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा गुरुवार को तस्लीम का दूसरा मकान भी कुर्क कर लिया गया।
बता दें कि पुलिस व प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को तस्लीम की दो स्कूटी और एक मकान को कुर्क किया गया है। इससे पहले तस्लीम के आलीशान बंगले को कुर्क किया गया था।
उधर, पांच हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा के बाइक बोट घोटाले में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मेरठ में एक आरोपी की करीब साढ़े 24 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को की गई है।
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी विनोद कुमार मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकौली का रहने वाला है। बाइक बोट की कमाई से उसने ग्राम नगला जरीफ में दो जमीनें खरीदी थीं। इनकी कीमत 24 लाख 63 हजार 500 रुपए है। दोनों संपत्तियों को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कुर्क कर लिया है। बाइक बोट घोटाले में 116 मुकदमों की जांच यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध एवं अनुसंधान शाखा मेरठ कर रही है।
इसमें करीब 50 मुकदमों में अब तक चार्जशीट लग चुकी है। बाकी मुकदमों में भी चार्जशीट धीरे-धीरे लग रही है। मास्टरमाइंड संजय भाटी समेत 26 आरोपी जेल में हैं। तीन आरोपी बिजेंद्र हुड्डा, दीप्ति बहल और भूदेव फरार हैं। इन तीनों पर शासन पहले ही पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर चुका है। बाकी आरोपियों की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम में कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है।