मेरठ में शहीद स्मारक पर लगाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए हैं। सपा के जिलाध्यक्ष राज्यपाल चौधरी का कहना है कि जब तक शहीद स्मारक से प्रधानमंत्री का चित्र नहीं हट जाएगा तब तक वे यही धरना देते रहेंगे। राजपाल सिंह ने शहीद स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र लगाए जाने को शहीदों का अपमान बताया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

पीएम जनता के पैसे का कर रहे हैं दुरुपयोग : राज्यपाल चौधरी
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज्यपाल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सलावा में खेल विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम के नाम पर भाजपा की रैली कर रहे हैं। जिसमें जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री राशन डीलर और सरकारी कर्मचारियों को दबाव देकर भीड़ बुलाई गई है। 

जिलाध्यक्ष ने यह बात रविवार को जेल रोड स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित गठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सभी दलों के जिलाध्यक्ष और जिम्मेदार पदाधिकारियों ने संकल्प लिया।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य को घर पर किया पुलिस ने नजरबंद, दी थी आत्मदाह की चेतावनी
मोदीपुरम की मेरठ वन कॉलोनी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता कुसेड़ी और उनके पति योगेंद्र कुसेड़ी को घर पर ही पल्लवपुरम पुलिस ने नजर बंद कर दिया। सुनीता कुसेड़ी का जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था, जिसका समझौता दो दिन पहले भाजपा विधायक जितेंद्र सतवई ने करा दिया था। दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था लेकिन पुलिस ने फिर भी पति-पत्नी को घर पर ही नजर बंद कर दिया।