चंडीगढ़. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्किंग स्कीम में बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए क्लास नौंवी से बारहवीं के कुछ विषयों में किए गए हैं. जैसे क्लास नौंवी और दसवीं में हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन विषय के अंकों में चेंज किए गए हैं. अब इस विषय में लिखित परीक्षा के 50 अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा के 40 अंक और इंटर्नल असेस्मेंट के 10 अंक तय किए गए हैं. पहले लिखित परीक्षा के अंक 20 थे, प्रैक्टिकल परीक्षा के 70 और इंटर्नल असेस्मेंट के 10 अंक थे.

इसी तरह, कक्षा 11 और कक्षा 12 के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स विषयों के अंक, जो पहले लिखित परीक्षा के लिए 20, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 70 और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए थे, को भी संशोधित कर दिया गया है. अब लिखित परीक्षा के लिए 50 अंक, प्रैक्टिकल के लिए 40 अंक और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 अंक तय कर दिए गए हैं.

इसी बीच पंजाब बोर्ड ने दसवीं की कॉपियों की रीचेकिंग और रीइवैल्युएशन के लिए आवेदन करने की तारीख घोषित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो पुन: जांच या पुर्नमूल्यांकन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे इस बाबत जारी शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन विंडो 11 जुलाई 2022 से खुलेगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2022 है.