अभिनेता दीप सिद्धू की आखिरी फिल्म ‘साडे आले’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। दुर्भाग्य से फरवरी माह में एक सड़क हादसे के दौरान इस प्रतिभाशाली कलाकार की मौत हो गई थी। पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्में दी सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, हालांकि अभिनेता ने लॉ की पढ़ाई की थी लेकिन उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। साल 2015 में एक्शन में ‘रमता जोगी’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी और इसके बाद अभिनेता फिल्म ‘ जोरा 10 नंबरिया’ से मशहूर हुए थे। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के इस उभरते कलाकार ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अभिनेता दीप सिद्धू उस समय अचानक बेहद चर्चा में आए थे, जब किसान आंदोलन के दौरान एक पुलिस अधिकारी से बहस करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस केस में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

अभिनेता दीप सिद्धू के फैंस के लिए यह खुशी और गम दोनों का समय है क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म ‘साडे आले’ रिलीज डेट सामने आ गई है, लेकिन वह इस दुनिया में नहीं हैं। अभिनेता दीप सिद्धी की आखिरी फिल्म ‘साडे आले- प्यार और प्रतिशोध की गाथा’, को 29 अप्रैल 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म निर्देशक जतिंदर मौहर द्वारा निर्देशित की गई है।