बैंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है. 136 सीटें जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंका है. इस ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता का शुक्रिया अदा किया है. राहुल ने कहा, कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है.

कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कर्नाटक में गरीब जनता ने चंद उद्योगपतियों को मात दी है. हमने इस लड़ाई में नफरत का इस्तेमाल नहीं किया. राहुल ने आगे कहा, मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को हमारे नेताओं को बधाई देता हूं. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी. कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है.