नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रही है. इस कंपकंपाती ठंड में भी राहुल गांधी गर्म कपड़ों से परहेज करते दिखे हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी की टी-शर्ट की खूब चर्चा हो रही है. दिल्ली की सितम ढाने वाली सर्दी में भी राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में ही दिखे थे. मगर क्या आपको पता है कि राहुल गांधी जो सफेद टी-शर्ट पहनते हैं, उसे धोने के लिए उनके साथ एक पूरी की पूरी टीम चलती है? जी हां, यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो, मगर मीडिया रिपोर्ट में यही दावा किया जा रहा है कि मुंबई की एक टीम राहुल गांधी की टी-शर्ट व कपड़े धोने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के काफिले में चलती है.

जिस टी-शर्ट को पहनकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं, उसकी धुलाई के लिए एक अलग से गाड़ी रहती है, जिसमें मुंबई की वह टीम रहती है, जो टी-शर्ट समेत राहुल गांधी के अन्य कपड़े धोती है. हालांकि, यह टीम राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के भी कपड़े धोती है. जिस गाड़ी में ये सब काम होता है, उसके लिए अलग से एक अन्य गाड़ी में जेनरेटर की भी व्यवस्था रहती है.

राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके कपड़ों की धुलाई और प्रेस करने के लिए जिस टीम की सेवा ली जा रही है, उसका नाम विवेक इंडस्ट्री है. विवेक इंडस्ट्री की टीम राहुल गांधी के टी-शर्ट के अलावा, हर दिन कांग्रेस नेताओं के करीब 200 कपड़ों को धोती है. यह टीम एक कंटेनर में होती है, जहां वॉशिंग मशीन के जरिए कपड़े की धुलाई होती है. राहुल गांधी के कपड़ों में केवल टी-शर्ट और पैंट ही होते हैं. इस टीम में चार लोग हैं और भारत जोड़ो यात्रा के प्रारंभ से ही साथ चल रहे हैं.

यह टीम उसी टेंट में रुकती है, जहां राहुल गांधी रुकते हैं. टेंट की व्यवस्था के लिए मुंबई की ओमकारा इंडस्ट्री की सेवाएं ली जा रही हैं. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह यात्रा अब 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और यूपी से होते हुई श्रीनगर पहुंचेगी. फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में है.