मेरठ। सठला गांव में अवैध रूप से चले रहे पटाखों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो घरों व दो दुकानों से पटाखों का जखीरा बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपित भाग गए, लेकिन मौके से घरों के अंदर पटाखे बनाते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पटाखों का इतना बड़ा जखीरा मिलने की जानकारी मिलने पर लोग भी हैरान रह गए।
काफी समय से चल रहा पटाखे बनाने का कारोबार
सठला गांव में काफी समय से अवैध रूप से पटाखे बनाने का कारोबार चल रहा है। सोमवार को एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने सीएफओ संतोष राव के साथ सठला गांव में छापेमारी कर अशरफ पुत्र नईम द्वारा मंजूर के घर पर चल रहे पटाखे बनाने के कारोबार को पकड़ा। यहां से विभिन्न मार्का के रावण बम, सुतली बम, फुलझड़ी से भरे 12 बोरे मिले, जबिक दस बोरे में गंधक पोटाश का मिश्रण भरा मिला।
छापेमारी से पहले काम कर रहे मजदूर भागे
छापेमारी से पहले यहां काम कर रहे मजदूर भाग गए थे। इसके बाद एसडीएम ने अशफाक की दो दुकानों से दस बोरे पटाखे, एक ड्रम विस्फोटक सामग्री, सफेद व काला पाउडर बरामद किया। इसके बाद एसडीएम ने शकील पुत्र हसन के घर पर छापा मारा तो यहां नफीस पुत्र जमील पटाखों का कारोबार चलाता मिला। यहां से भी 35 बोरों में भरा पटाखों का जखीरा मिला, जबकि सात बोरे गंधक व पोटाश के मिले।
गड्ढा खोदकर विस्फोटक सामग्री नष्ट की
उक्त विस्फोटक सामाग्री को चार टाटा मैजिक में भरकर नहर किनारे ले जाया गया और जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें पानी भरकर नष्ट कर दिया गया। मुख्य आरोपित फरार हैं, लेकिन पुलिस ने मौके से गोलू पुत्र मंजूर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद विस्फोट सामग्री की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस दौरान परीक्षितगढ़ व मवाना थाने की पुलिस मौजूद रही।
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी
एसडीएम मवाना अखिलेश यादव का कहना है कि सठला गांव से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा व विस्फोटक सामाग्री मिली है, जिसे नष्ट कर दिया गया है। मौके से दो लोग पकड़े गए हैं। फरार मुख्य आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।