नई दिल्ली. रेलवे प्लेटफॉर्म पर अक्सर दुर्घटनाएं होती देखी जाती हैं. लेकिन कुछ दुर्घटना, रेलवे कर्मियों और यात्रियों की सूझबूझ से टल भी जाती हैं. हाल ही में ऐसे कई वीडियो सामने आएं हैं जिनमें ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं.

ऐसी ही एक घटना हाल ही में हुई जिसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर एक क्लिप साझा करते हुए दी है. गुरुवार को पोस्ट की गई इस क्लिप में एक रेलवे कर्मचारी को एक आदमी की ठीक समय पर जान बचाते देखा जा सकता है. ये वीडियो पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बालीचक रेलवे स्टेशन का है. 24 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में रेलवे कर्मचारी एच. सतीश कुमार को आने वाली मालगाड़ी के लिए हरी झंडी दिखाते हुए देखा जा सकता है.

इससे पहले कि सतीश कुमार प्लेटफॉर्म से हटते उन्होंने दूर से देखा की रेलवे की पटरियों में कोई पड़ा हुआ है. कुमार तुरंत उस आदमी की ओर दौड़ते हैं और पटरियों पर कूद जाते हैं. जिसके बाद तेज़ी से उस आदमी को पटरी से हटाते हुए बगल में खींच कर ले जाते हैं जिसके कुछ सेकंड बाद ट्रेन उनके पास से गुजरने लगती है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यदि कुमार ने एक्शन लेने में थोड़ी सी भी देरी की होती तो वो आदमी ट्रेन की चपेट में आ जाता. इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि ये आदमी पटरियों पर कैसे पहुचां.