र्मी की छुट्टियां चल रही हैं जिसकी वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. अतिरिक्त भीड़ के चलते लोगों को टिकट मिलने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है. आम लोगों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से सिकंदराबाद और छपरा से बेंगलुरु के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. हम आपको इन दोनों ही स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल यहां दे रहे हैं. ताकि आपको अपना टिकट बुक करने और अपने जर्नी को प्लान करने में आसानी हो.
गाड़ी संख्या 05303/05304 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी- यह ट्रेन 13 मई से 24 जून, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 15 मई से 26 जून, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से 07 फेरों के लिए चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 13 मई से 24 जून, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐषबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, ऊरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे तथा काजीपेट से 13.27 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 16.35 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05304 सिकन्दराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारषाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे, ऊरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐषबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे तथा खलीलाबाद से 07.52 बजे छूटकर गोरखपुर 09.00 बजे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी- इस ट्रेन का संचलन 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से इकहरी यात्रा के लिए किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से 17.10 बजे प्रस्थान कर मसरख से 17.52 बजे, गोपालगंज से 19.02 बजे, थावे से 20.00 बजे, पडरौना से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.12 बजे, बस्ती से 00.45 बजे, गोंडा से 02.07 बजे, बादशाह नगर से 03.52 बजे, ऐशबाग से 04.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.20 बजे, उरई से 07.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.50 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, इटारसी से 15.45 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.45 बजे, काजीपेट से 04.02 बजे, गुंतकल से 13.35 बजे तथा धर्मावरम से 16.30 बजे छूटकर के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी.इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.