नई दिल्ली। अगर आप आज भारतीय रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाकर कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने आज के दिन यानी 4 अगस्त 2022 को कुल 135 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही 11 ट्रेनों को रिशेडयूल और 26 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है. ऐसे में ट्रेनों की कैंसिल लिस्ट को चेक करके आप घर से निकलें. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
हर दिन यात्रियों की सुविधा के लिए नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम आईआरसीटीसी के साथ मिलकर हर दिन कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट को रिलीज करता है. इस लिस्ट को चेक करके निकलने से आपको रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटकर आने की दिक्कत नहीं होती है.
आज पठानकोट-ज्वालामुखी रोड एक्सप्रेस (01605/01606), अजीमगंज-नव्हती (03086), रामनगर-मुरादाबाद (05366), सोलापुर-पुणे (11421), सोलापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (12116) समेत कुल 135 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही डायवर्ट ट्रेनों में नई दिल्ली-गाजियाबाद (04913), छपरा-औड़िहार जंक्शन (05135) हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (13009) समेत कुल 26 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. समस्तीपुर-सहरसा (05550), लोकमान्य तिलक-जयनगर (11061) समेत कुल 11 ट्रेनों को रिशेडयूल किया जाता है.
वैसे तो ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कई अलग-अलग कारण है, लेकिन इसमें सबसे प्रमुख कारण है खराब मौसम. कई बार बारिश और बाढ़ के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. इसके साथ ही मेजर ट्रैफिक ब्लॉक और रेलवे की पटरियों की देखभाल के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.