नई दिल्ली. भारतीय रेलवे को देश के आम लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. हर दिन रेलवे लाखों ट्रेनों का संचालन करता है, लेकिन त्योहार के मौके पर अक्सर लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. कल पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया जाएगा. इसके बाद शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भी है.
ऐसे में रेलवे ने इन छुट्टियों को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे भाई-बहनों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी दी है कि रक्षाबंधन के सफर को आसान बनाने के लिए पश्चिम रेलवे कुल 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है.
इस मामले पर पश्चिम रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है. इससे यात्रियों को ट्रेवल करने में सुविधा रहेगी.
1. ट्रेन नंबर 09069/09070 बांद्रा टर्मिनस से इंदौर 12 अगस्त को जाएगी. यह ट्रेन 2.50 दिन में चलकर अगले दिन सुबह 4.40 पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंच जाएगी. वापस लौटते वक्त यह रात को 9 बजे चलकर दूसरे दिन 11.55 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी.
2. ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल से जयपुर जाएगी और आएगी. यह ट्रेन 10 और 11 अगस्त को चव रही है. सबसे पहले ट्रेन मुंबई सेंट्रल से जयपुर जाएगी और फिर 11 अगस्त 2022 को शाम 7.35 बजे चलकर दूसरे दिन 12.30 पर दोपहर में पहुंच जाएगी.
3. ट्रेन नंबर 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस के बीच में चलेगी. यह ट्रेन 13 और 14 अगस्त के बीच चलेगी. यह ट्रेन 13 को शाम 7.25 बांद्रा टर्मिनस से चलकर अगले दिन 9.25 मिनट पर भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन 14 अगस्त दोपहर 2.50 ट्रेन भावनगर से चलकर अगले दिन बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
4. ट्रेन नंबर 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस के बीच 1 और 2 सितंबर को चलेगी. यह ट्रेन बांद्रा से सुबह 9.15 चलकर अगली रात 11.45 मिनट पर भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन भावनगर से बांद्रा टर्मिनस के लिए यह ट्रेन दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन अलगे दिन सुबह 6 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
5. ट्रेन नंबर 09097/09098 मुंबई सेंट्रल से ओखा ट्रेन जाएगी और आएगी. यह ट्रेन 12 और 15 अगस्त के बीच चलेगी. यह ट्रेन सुबह 11.05 बजे मुंबई सेंट्रल चलकर अगले दिन रात 3.35 बजे ओखा पहुंच जाएगी. इसके बाद 15 अगस्त को सुबह ट्रेन 11.05 बजे ओखा से निकलकर अगली सुबह 4.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
6. ट्रेन नंबर 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच 10 और 11 अगस्त के बीच ट्रेन चल रही है. आज यह ट्रेन 11 अगस्त की रात 9.40 बजे इंदौर से चलकर बांद्रा टर्मिनस 12 अगस्त 2022 को दिन में 1.10 बजे पहुंचेगी.