लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में जहां सुबह से शुरु हुई बार‍िश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस के बीच राहत की सांस दी वहीं लखनऊ, प्रयागराज, उन्‍नाव में भी बार‍िश के बाद मौसम ने तेजी से करवट ली। बारि‍श के बाद जहां एक ओर ठंडी हवाएं चली वहीं सोमवार और मंगलवार के मुकाबले तापमान में भी करीब पांच से छह ड‍िग्री की ग‍िरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लखनऊ समेत राज्य के 30 जिलों में तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश की उम्‍मीद जताई है। ज‍िससे लंबे समय से च‍िलच‍िलाती गर्मी और तेज धूम की मार झेल रहे लोगों को राहत की सांस म‍िलेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं मौसम व‍िभाग ने गोरखपुर और देवरिया में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 30 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में जारी क‍िया गया है बार‍िश का अलर्टः प्रदेश में आज मौसम विभाग ने गोरखपुर और देवरिया में आरेंज अलर्ट के साथ कुशीनगर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, औरैया, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बांदा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली में येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें क‍ि मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने से 11 और फतेहपुर व कानपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की की मौत हो गई थी। काशी विश्वनाथ परिसर में बिजली गिरने से यहां स्थित एक मंदिर का एक शिखर क्षतिग्रस्त हो गया था।

गरज-तड़क के साथ मंगलवार की शाम हुई भारी वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पूर्वांचल में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें मीरजापुर में चार, वाराणसी में दो किशोर समेत तीन, बलिया व भदोही में दो-दो लोगों की जान गई थी। बिजली गिरने से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित मान्धातेश्वर महादेव मंदिर का शिखर टूट कर गिर पड़ा था। वहीं, फतेहपुर और कानपुर में बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई थी। प्रदेश में बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि व नुकसान पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया था।

उत्‍तर प्रदेश में के रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बांदा, श्रावस्ती, कुशीनगर, कौशांबी, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में भी तापमान में पांच से छह ड‍िग्री की ग‍िरावट दर्ज की गई। ज‍िससे गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को बादलों की आवाजाही से राहत म‍िली है।

पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद ज‍िले में आने वाले तीन से चार द‍िनों में मौसम तेजी से बदलने की संभावना है। वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा, झांसी, बांदा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट में भी तापामन में लगभग पांच ड‍िग्री की ग‍िरावट दर्ज की गई है।