कौशांबी. यूपी में मंगलवार शाम को कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। कानपुर में इस मानसून की सबसे तेज बारिश हुई। यहां दो घंटे में 16 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। घरों और फैक्ट्री तक में पानी घुस गया। जलभराव में कारें तक डूब गईं। इसके अलावा, प्रयागराज, लखनऊ, चंदौली, मऊ, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, आगरा, मेरठ में भी बारिश हुई।

उधर, तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा कौशांबी जिले में 6, प्रयागराज में 3, जौनपुर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 30 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

भीषण बारिश से शहर के मरियमपुर रोड, विजय नगर, गल्ला मंडी, शास्त्री नगर, किदवई नगर, गोविंद नगर मार्केट, जूही खलवा पुल, सर्वोदय नगर, आरटीओ रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं, पनकी और फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में भी भीषण जलभराव हुआ है। कानपुर-दिल्ली हाईवे यानी NH-2 पर भी जलभराव की स्थिति बन गई।

कौशांबी में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस गए। बिझौरा की 20 साल की रंजना, मवई केवट गांव की 16 साल करिश्मा, पश्चिम सरीरा के कोरीपुर गांव की 35 साल की लक्ष्मी देवी, तिल्हापुर गांव के 50 साल के राम प्रसाद, काजू गांव के 50 साल के बंसत लाल और लोधौर गांव के 35 साल के शख्स की मौत हो गई।

प्रयागराज के खुशहालपुर तारा में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला की मौत हो गई। यहां की रहने वाली मंजू देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। तभी बिजली की चपेट में आ गईं। वह गंभीर रूप से झुलस गईं। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। गांव की ही दूसरी महिला मुन्नी देवी खेत में थीं। इसी दौरान वह भी बिजली की चपेट में आ गई। उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बिजली से हंडिया के कुराकाथ गांव के रहने वाले उमाशंकर की मौत हुई है।

जौनपुर के सेतापुर गांव में बिजली की चपेट में आने से 1 की मौत हो गई। 11 साल का अवनीश गौतम बकरी लेकर बाहर गया था।