हिसार में आज लाखों की संख्या में एकत्र हुए किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में गलत-शलत प्रचार व बातें चल रही है। उन्होने कहा कि सवाल उठाए जा रहे हैं कि हमने उनका विरोध नहीं किया। उन्होने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की 3050 सीटें थी, जिनमें से सिर्फ 442.443 सीटें भाजपा जीत पाई। निमटा दिए पूरे के पूरे, जमीन पर लिटाकर निमटा दिए। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो