उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि जब सरकार पांच साल तक चल सकती है, तो किसान आंदोलन लंबा क्यों नहीं चल सकता। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम तो घटा दिए, लेकिन यह नहीं बताया कि पेट्रोल-डीजल पर दाम कितने बढ़ाए थे।
बता दें कि जंगेठी गांव निवासी एक दर्जन लोग बुधवार शाम को गढ़ गंगा स्नान के लिए गए थे। गुरुवार को सभी लोग गंगा स्नान करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में इको वैन ने टेंपो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 55 वर्षीय मुकेश व 50 वर्षीय मुकेश पुत्र रामपाल की मौत की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मृतकों के घर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी।
इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पांच साल चल सकती है तो किसान आंदोलन लंबा क्यों नहीं चल सकता। 29 नवंबर को किसान अपने टेंटो की मरम्मत के लिए रिपेयरिंग दिन मनाएंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि खेतों में काम करने के साथ-साथ वह अपने ट्रैक्टरों में डीजल भरकर रखें और अपने ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की ओर रखें। कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में वह किसी भी मंच के साथ नहीं रहेंगे। बल्कि उनके लिए किसान मंच सबसे पहले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को केदारनाथ में पूजा-अर्चना करने पर कहा कि जिस देश का राजा मंदिर के दरवाजे बंद होने पर पूजा करता है, उस देश में भुखमरी, अकाल, दैवीय आपदा आदि आती है। राजा को मंदिर के कपाट खुले होने पर पूजा करनी चाहिए।